काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन
Advertisement
आक्रोश. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े अराजपत्रित कर्मी
काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन नगर थाना की पुलिस ने कर्मी की पहचान बताने पर भी हाजत में बंद कर अपमानित करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. संघ के आह्वान पर जिला समेत प्रखंड व अंचल के कर्मियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. कहा कि दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर हर हाल में […]
नगर थाना की पुलिस ने कर्मी की पहचान बताने पर भी हाजत में बंद कर अपमानित करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. संघ के आह्वान पर जिला समेत प्रखंड व अंचल के कर्मियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. कहा कि दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए.
गोड्डा : पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर किये गये अभद्र व्यवहार व प्रताड़ित किये जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. कर्मचारियों ने सोमवार को दूसरे दिन भी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. समाहरणालय परिसर में कर्मियों काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. इससे पूर्व रविवार को कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. जिला मुख्यालय समेत अलग-अलग प्रखंडों के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
काला बिल्ला लगाकर गुस्से का इजहार किया. समाहरणालय परिसर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, सचिव मनाेज हाजरा व अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है. ऐसे में पुलिस निरंकुश हो जायेगी. कहा कि विभाग का परिचय देने पर भी पुलिस पदाधिकारियों ने बात करना तक उचित नहीं समझा. यह ठीक नहीं है. इससे कर्मचारी आहत है. पूछताछ के क्रम में सबों को हाजत में बंद कर दिया. अपराधी समझ कर पुलिस ने कर्मियों को अपमानित किया है. मौके पर विकास रंजन, अरविंद झा, सीमा कुमारी, राजीव कुमार, शंभु, अनूप किस्कू आदि थे.
महगामा अंचल व प्रखंड कर्मियों ने इस मामले को लेकर विरोध किया. काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया. मामले की निंदा की. प्रखंड कर्मियों ने कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
बोआरीजोर प्रखंड में भी अाक्रोशित कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. कर्मी विपिन बिहारी सिंंह, ग्यासुद्दीन अंसारी, युगल किशोर मंडल, मनोज मरांडी, हरेराम तुरी, चंदन ठाकुर, आलम, सुबोध, राजाराम व अनिरुद्ध आदि कर्मी थे.
ठाकुरगंगटी प्रखंड व अंचल कार्यालय में भी कर्मियों ने जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया. विरोध में पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement