चोटिल पुलिस कर्मियों का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
Advertisement
…तो बच गयी हेडक्वार्टर डीएसपी की आंख
चोटिल पुलिस कर्मियों का सदर अस्पताल में हुआ इलाज चंद शरारती तत्वों ने ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश की हजारीबाग पीटीसी के भी कई जवान हो गये थे चोटिल गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के लिए मोतिया गांव में आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्थरबाजी में डीएसपी हेडक्वार्टर बब्बन सिंह को आंख के निचले […]
चंद शरारती तत्वों ने ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश की
हजारीबाग पीटीसी के भी कई जवान हो गये थे चोटिल
गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के लिए मोतिया गांव में आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्थरबाजी में डीएसपी हेडक्वार्टर बब्बन सिंह को आंख के निचले हिस्से में काफी चोटें लग गयी थी. चोटिल होने के बाद श्री सिंह को काफी रक्तस्त्राव भी हुआ. हालांकि कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की टीम ने आनन-फानन में बैंडेज से खून को बंद करने का उपाय किया. इस घटना के बाद ही पुलिस कर्मियों में अाक्रोश स्वाभाविक था. वहीं हजारीबाग पीटीसी
सेंटर से आये पुलिसकर्मी को भी चोटिल हो गये थे. पुलिस सूत्रों से मिली अनुसार सुनवाई के दौरान तकरीबन 80 फीसदी लोगों ने पावर प्लांट का समर्थन किया था. कुछेक लोग ही इसका विरोध कर रहे थे. ऐसे में पुलिस को जरा सभी पथराव होने की आशंका नहीं थी. पर कुछ शरारती तत्वों ने ही माहौल बिगाड़ने को लेकर पथराव शुरू कर दिया. नतीजा पुलिस को आंसू गैस छोड़कर लोगों को भगाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement