आक्रोश . बिषहरी मंदिर में पुलिस की जांच से भड़के ग्रामीण
Advertisement
थाना पहुंचकर जताया विरोध
आक्रोश . बिषहरी मंदिर में पुलिस की जांच से भड़के ग्रामीण प्रखंड के मोकलचक गांव स्थित बिषहरी मंदिर में लगने वाले धाम में महिला भक्तों को नचाये जाने की शिकायत पर रविवार को पुलिस मंदिर पहुंची और जांच की. धाम के पुजारी बिहारी सिंह के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वो आने […]
प्रखंड के मोकलचक गांव स्थित बिषहरी मंदिर में लगने वाले धाम में महिला भक्तों को नचाये जाने की शिकायत पर रविवार को पुलिस मंदिर पहुंची और जांच की. धाम के पुजारी बिहारी सिंह के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वो आने वाले महिला भक्तों को नचाते हैं. पुलिस ने मंदिर पहुंच वहां तसवीरें भी ली और वापस लौट गयी.
बसंतराय : पुलिस के पहुंचने से नाराज पुजारी बिहारी सिंह ने धाम लगाने से मना कर दिया. इससे नाराज मोकलचक गांव ग्रामीणों ने थाना के समक्ष पहुंचकर विरोध जताया व जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने ही मंदिर में लगने वाले धाम को बंद कराया है. इसपर थाना प्रभारी बालकेश्वर सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस कहीं से भी गलत नहीं है. एसपी के निर्देश पर केवल जांच की गयी है. पूजा पाठ तथा भक्तों के भावना को आहत करने की उनकी मंशा नहीं है. इसे बाद आक्रोशित लोग शांत हुये और घर वापस लौटे.
पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी
एसपी के निर्देश पर पुलिस पहुंची थी जांच करने
मंदिर में लगने वाले धाम में महिलाओं को नचाने की मिली थी शिकायत
नाराज पुजारी बिहारी सिंह ने पूजा करने से किया मना
बसंतराय के मोकलचक गांव के बिषहरी मंदिर में प्रत्येक रविवार लगता है धाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement