21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव के युवाओं ने एकजुटता दिखाते हुए साफ सफाई कार्य किया है. स्वामी विवेकानंद क्लब के युवाओं ने गांव में सत्संग आश्रम के पास के सफाई का कार्य किया है. क्लब अध्यक्ष अजय यादव की अगुवाई में दर्जनो युवाओ ने स्वच्छ भारत अभियान की जागरूकता को लेकर गांव […]

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव के युवाओं ने एकजुटता दिखाते हुए साफ सफाई कार्य किया है. स्वामी विवेकानंद क्लब के युवाओं ने गांव में सत्संग आश्रम के पास के सफाई का कार्य किया है. क्लब अध्यक्ष अजय यादव की अगुवाई में दर्जनो युवाओ ने स्वच्छ भारत अभियान की जागरूकता को लेकर गांव में सफाई कार्य कर लोगों के बीच संदेश देने का काम किया है. अध्यक्ष ने बताया कि क्लब से जुड़े सदस्यों ने हर तरह के गतिविधि करने का संकल्प लिया है. केवल खेलकूद ही नहीं बल्कि समाजिक कार्यों में भी युवाओं द्वारा अपनी दायित्वों का निर्वाहण किया जायेगा. बताया कि सत्संग आश्रम के पास कई जंगली झाडि़या उग आयी थी. इस कारण आश्रम आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
महाशिवरात्रि पर मंदिर में युवा करेंगे भक्तों की सेवा : अध्यक्ष ने बताया कि इस बर्ष महाशिवरात्री के अवसर पर मंदिर में क्लब के युवाओं की ओर से श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान किया जायेगा. पर्व के अवसर पर गांव के मैदान में दो दिनी खेलकूद कराया जायेगा. दौरान मुन्ना साह, अनंतलाल पंडित, योगेस प्रसाद साह, महावीर यादव, प्रकाश यादव, कुंदन पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें