18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चायवाले को चायपत्ती की तरह फेंक देगी जनता

सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी को गरीब विरोधी बताया. नोटबंदी का तुगलकी फरमान लाकर देश के दस हजार करोड़ लाेगों को बेरोजगार कर दिया. वहीं राज्य सरकार पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. गोड्डा : स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को […]

सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी को गरीब विरोधी बताया. नोटबंदी का तुगलकी फरमान लाकर देश के दस हजार करोड़ लाेगों को बेरोजगार कर दिया. वहीं राज्य सरकार पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.

गोड्डा : स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्वनिर्धारित जनवेदना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिपीका पांडेय सिंह ने की. मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष केएन झा,पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह, प्रदेश प्रभारी आलोक दुबे, पर्यवेक्षक संतोष सिंह, चंदन यादव, श्रीकांत शुक्ला, सुलतान अहमद मौजूद थे. आलमगीर आलम ने सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी से त्राहिमाम कर चुकी जनता अब चाय बेचनेवाले प्रधानमंत्री को चायपत्ती की तरह फेंक देगी.

देशवासियों को झांसे में रखनेवाले प्रधानमंत्री को यूपी की जनता पहले जवाब देगी. उसके बाद देश की जनता ने भी फैसला सुना देगी. नरेंद्र मोदी ने तुगलकी फरमान जारी कर गरीब जनता को बेरोजगार कर भूखमरी के कगार पर ला दिया है. उन्होंने राज्य सरकार भी प्रहार कर एसपीटी एकट व सीएनटी एक्ट बदलाव कर राज्य के स्थायी मूलवासियों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया. सरकार डोभा बनाकर विकास दिखाती है. सभी पदाधिकारी बेलगाम है.

आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस के देन है कि आज आरटीआइ के माध्यम से देश के लोगों ने जाना कि आरबीआइ जैसे स्वतंत्र ऐंजेंसी की नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी ने अपने फैसले से नोटबंदी लागू की है. देश के 13 सौ करोड़ लोग जीकर भी मरणासन्न की स्थिति में है. नोटबंदी से सरकार के अनुसार मात्र 300-400 सौ करोड़ ही काला धन वापस निकल पाया और सरकार के लगातार बदलते फैसले से नकली नोट भी असली बन गया. देश में सबसे बड़ा व्यापारी जो 10 हजार करोड़ का व्यवसाय रिक्सा ठेला व शब्जी बेचनेवाले का है. पूर्व मंत्री केएन झा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस व इंदिरा व नेहरू के वजूद को मिटाने की साजिश रच रही है. मगर आज तक देश के लिए उनके त्याग को कभी नहीं देखा. भाजपा व्यवसाय करनेवाली पार्टी है. गरीब जनता के वोट पर अमीरों को अमीर बनाने में लगी है.

पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी आज तक देश के प्रधानमंत्री की जिम्मदारी को नहीं समझा केवल आरएसएस का प्रचारक बनकर काम कर रहे हैं.

सुलतान अहमद ने सरकार से नोटबंदी के बाद सौ से अधिक लोगों के मौत का जिम्मेवार ठहराया. सम्मेलन को दिनेश यादव, विदु मंडल, जगधात्री झा, सचिदानंद साह ने अपनी बातों को रखा .

मंच संचालन अरविंद झा ने की. दिपीका पांडये सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया. मौके पर जयकांत ठाकुर, सत्यजीत सिंह बांबी, सोनी सिंह, सुभाष झा, सुमित कुमार बिट्टू, प्रियव्रत झा, ललिता जायसवाल, आरती पांडेय, अंजु लता देवी, मुजफ्फर हुसैन, तापस घोसाल, राजेश मंडल, नीरज चौरसिया, अभिनव सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें