23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आग से चार घर राख

आग . पथरगामा के पत्थलचट्टी व ठाकुरगंगटी के चजोरा गांव की घटना तेज पछिया हवा ने मंगलवार को अलग-अलग गांवों के चार परिवारों को बेघर कर दिया है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पर जरा सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. पथरगामा : प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत […]

आग . पथरगामा के पत्थलचट्टी व ठाकुरगंगटी के चजोरा गांव की घटना

तेज पछिया हवा ने मंगलवार को अलग-अलग गांवों के चार परिवारों को बेघर कर दिया है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पर जरा सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है.
पथरगामा : प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत रजौनकला पत्थलचट्टी गांव में लगी आग में राजेद्र हांसदा, शैलेंद्र हांसदा व वीरेंद्र हांसदा के फुस का घर जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना मंगलवार सुबह की है. आग में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की लपटें पहले राजेंद्र हांसदा के घर के पीछे से देखते ही देखते तीनों घर में फैल गयी. स्थानीय ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. तीन सरकारी चापानल के चालू नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को कुआं से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया. घटना में राजेंद्र हांसदा,
शैलेंद्र हांसदा व वीरेंद्र हांसदा का चार क्विंटल चावल, एक क्विंटल गेहूं, पांच मन धान, कपड़ा, बरतन, जमीन का पर्चा समेत राजेंद्र हांसदा का घर में रखे दस हजार नकद राशि भी जल गयी है. तीनों घरों को मिलाकर लगभग पचास हजार रुपये की क्षति बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलने पर पथरगामा पश्चिमी जिप सदस्य पूनम देवी गांव पहुंची. जिप सदस्य ने अपनी ओर से पीड़ित परिवारों के बीच एक हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया. बीडीओ व सीओ को सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की.
ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि के अनुसार मिश्रगंगटी पंचायत के चजोरा गांव में आग लगने एक घर जलकर राख हो गया है. घटना मंगलवार शाम चार बजे की बतायी जा रही है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आग लगने के दौरान घर के सभी परिवार खेत में काम करने गये थे. आग से 25 हजार की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्निकांड की घटना संजय मुर्मू के घर जलकर राख हो गया है. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने पंपसेट के सहारे आग पर काबू पा लिया. वरना टोला के कई और घर जल जाते. आग से घर में रखा चावल, दाल, धान कपड़ा आदि जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर मुखिया मंझली देवी ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा दिये जाने की मांग की है. पीड़ित परिवार खुले आकाश के तले जिंदगी काटने को मजबूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें