25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोलिया, सुढ़नी में पानी नहीं, किसान परेशान

लाचारी. पीला पड़ने लगी गेहूं व दलहन व सब्जी की फसल, लागत पर भी आफत नदी में पानी नहीं रहने के कारण किसान अमौर पंचायत के सैकड़ों किसान फसल सिंचाई को लेकर परेशान है. खेती की लागत भी नहीं निकल पा रही है. किसानों ने नदी में चेकडैम बनाने की मांग की है. मेहरमा : […]

लाचारी. पीला पड़ने लगी गेहूं व दलहन व सब्जी की फसल, लागत पर भी आफत

नदी में पानी नहीं रहने के कारण किसान अमौर पंचायत के सैकड़ों किसान फसल सिंचाई को लेकर परेशान है. खेती की लागत भी नहीं निकल पा रही है. किसानों ने नदी में चेकडैम बनाने की मांग की है.
मेहरमा : आम बजट में राज्य व केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को निबटाने का दावा भले ही कर रहे हैं. पर जिले में सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आज भी किसान परेशान हैं. प्रखंड के सुढ़नी, डोय व कोवा नदी में पानी नहीं रहने के कारण किसान खासे परेशान हैं. पटवन के अभाव में गेहूं व दलहन की फसल पीले पड़ने लगे हैं. इन नदियों से लकड़मारा, कसबा, अमौर, सिमानपुर के किसान हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई करते थे. इन दिनों इन नदियों में पानी नहीं रहने की खेती प्रभावित हो रही है. मालूम हो कि सिंघाड़ी पंचायत के सिंघाड़ी गांव व अमौर पंचायत के अमौर गांव में लगभग सैकड़ों बीघा जमीन में सब्जी की खेती होती है. यहां उपजायी गयी सब्जी गोड्डा समेत भागलपुर तक जाती है. खेतों का पानी दोनों नदियों से मिलता था.
किंतु नदी में पानी नहीं रहने की वजह से गोभी, सिम,बैंगन, गेेंहू, चना, मसूर आदि फसल प्रभावित हो रहा है. किसान जैसे-तैसे कूपों से पानी की व्यवस्था कर पा रहे हैं. वहीं बाजार में मंदी के कारण सब्जी उपजानेवाले किसानों की तो कमर ही टूट गयी है. लागत के हिसाब से आमदनी हो नहीं रही है. तो बड़ा सवाल यह कि किसानों की स्थिति कैसे सुधरेगी. किसान घनश्याम मंडल, जयराम, मुकेश कुमार, संजय राम, अरुण दास, गोविंद कुमार, सरोनी मंडल आदि ने सांसद, विधायक व जिले के वरीय पदाधिकारी से चेकडैम निर्माण कराने की मांग की है.
दोनों नदी में ग्रामीण चेकडैम निर्माण की उठा रहे मांग
सिंचाई की समुचित व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है. तेज गति से पानी के बहाव की वजह से इंजीनियर द्वारा जांच कर चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा.”
-अशोक भगत, विधायक, महगामा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें