गोड्डा : अब ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी हर मामले में निपुण हो रही हैं. सीटी की लड़कियों की तरह पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर होने जा रही है. इसी के तहत गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Advertisement
कस्तूरबा की छात्राओं को मिल रहा ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण
गोड्डा : अब ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी हर मामले में निपुण हो रही हैं. सीटी की लड़कियों की तरह पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर होने जा रही है. इसी के तहत गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रांची से आयी प्रशिक्षिक सविता कुमारी छात्राओं को ब्यूटिशियन गुर सीखा […]
रांची से आयी प्रशिक्षिक सविता कुमारी छात्राओं को ब्यूटिशियन गुर सीखा रही है. उन्होंने बताया कि छात्राआें को आईब्रो बनाना, फैशियल ब्लीच, हेयर कटिंग, मैनिक्योर, पैडीक्योर, नेलपॉलिस, पार्टी मेकअप, हिना डाई, दुल्हन मेकअप, जुड़ा बनाना, फाउंडेशन लगाना, हेयर रॉल करना आदि की जानकारी दी जा रही है. यहां से लड़कियां पढ़ लिख कर ही आत्मनिर्भर बन कर आहर निकलेंगी. ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राआें में सिंधु कुमारी, बिंदू कुमारी, अंजना कुमारी, रूबी कुमारी, माला कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, उष्मिता कुमारी, दिव्या भारती, रेशम कुमारी, नीतू कुमारी, रेश्मी कुमारी, काजोल कुमारी आदि हैं.
कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अभी ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसे प्रशिक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बेटियों में पढ़ाई के अलावा व्यवसाय के क्षेत्र में भी कुछ करने का जज्बा सामने आया है.
-स्नेहलता कुमारी, वार्डन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement