दुमका : समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने शनिवार को शिवपहाड़ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि शिवपहाड़ एक ऐसा जगह जहां लोग शाम के वक्त काफी संख्या में आरती के लिए आते हैं. शिवपहाड़ का काफी बड़ा क्षेत्र है. जिसे पार्क के रूप में विकास किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बेकार पड़े जमीन का सदुपयोग हो तथा शहर के लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में दुमका अपनी एक अलग पहचान बनायेगा.
प्रकृति की गोद में यह बसा हुआ है, इसलिए इसे रमणिक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. मौके पर उपस्थित उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि शिवपहाड़ बहुत जल्द ही अपने एक अलग रूप में दिखेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हिजला मेला के सौंदर्यीकरण, गर्मपानी के कुण्ड तातलोई स्नानगृह, जरमुंडी के सूर्यकेशरी मंदिर, दिसोम मांझी थान में रोड, चुटोनाथ का विकास अगले वित्तीय वर्ष की प्राथमिकता में रहेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड, बिहार और बंगाल के साथ साथ अलग अलग राज्यों से लोग यहाँ घूमने आयेंगे. क्रम में नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, भाजपा नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा आदि उपस्थित थे.