पथरगामा : तुलसीकित्ता बाजार व पथरगामा हाट की बंदोबस्ती 26 फरवरी को की जायेगी. सीओ अमित बेसरा ने बताया खुला डाक के माध्यम से बंदोबस्ती की प्रक्रिया होगी. श्री बेसरा ने बताया कि पथरगामा हाट सैरात की सुरक्षित जमा राशि 85 हजार 515 रुपये निर्धारित की गयी है.
जबकि तुलसीकित्ता दैनिक बाजार सैरात की जमा राशि 80 हजार 845 रुपये तय किया गया है. खुले डाक में भाग लेने वाले को बोली लगाने से पहले उक्त राशि का 10 प्रतिशत जमा करना अनिवार्य है. डाक को स्वीकृत व अस्वीकृत करने का अधिकार अद्योहस्ताक्षरी को सुरक्षित रहेगा.
जजर्र सड़क से सफर हुआ मुश्किल :
मेहरमा : तुलाराम भुष्का मुख्य मार्ग से अमदाड़ जाने वाली सड़क जजर्र हो गयी है. इससे आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीण सुभाष यादव, मो अजमेर, राजीव सिंह, अरुण सिंह, मो शमसेर, मो नजमुल ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार जिले के पदाधिकारी, प्रखंड के पदाधिकारी, सांसद व विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया. बावजूद इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.