विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र में पिछले दो तीन महीनों से लंबित पीसीआर मारपीट एवं डायन प्रताड़ना के छह मामले का एक दिन में प्राथमिकी दर्ज किया. साथ ही थाना प्रभारी केडी झा ने कहा कल और भी पीसीआर के प्राथमिकी दर्ज किए जाएंगे. जिसमें से रविवार को करमाटांड़ थाना कांड संख्या 6/17 रटनिया निवासी प्रियंका द्वारा अपने ही गांव के अमित राणा एवं अन्य 3 पर मारपीट एवं डायन कह कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. कांड संख्या 7/17 में सिमरा बोझ गांव के बोकली देवी ने अपने ही गांव के धीरेन पंडित एवं अन्य 6 पर मारपीट एवं डायन कह कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया.
कांड संख्या 8/17 में तेतुलबंधा चरघरा मंे राखी देवी द्वारा अपने ही गांव के सहदेव दास एवं अन्य 9 पर मारपीट एवं डायन कह कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. कांड संख्या 9/17 में काशीटांड़ निवासी पनवा देवी द्वारा अपने ही गांव के परमानंद मंडल एवं अन्य 2 पर मारपीट डायन का कर प्रताडि़त करने का आरोप लगा. कांड संख्या 10/17 में विष्णोडीह के अंजू मियां ने अपने ही गांव के महावीर मंडल एवं अन्य दो पर मारपीट एवं प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है.
कांड संख्या 11/17 में कुरुवा गोपालपुर के सविता देवी द्वारा अपने ही गांव के रामलाल राय एवं अन्य चार पर मारपीट एवं प्रताडि़त का आरोप लगाया.