18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस दूसरे दिन भी धरना पर डटी रही

कार्यकर्ताओं ने कहा आउटसोर्सिंग कंपनी को बाहर किया जाय हनवारा : ओसीपी कार्यालय के सामने शनिवार को जिला कांग्रेस का धरना-प्रर्दशन दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार पूरी तरह से गरीब मजदूर विरोधी है. सरकार से मांग करने के बाद भी घटना […]

कार्यकर्ताओं ने कहा आउटसोर्सिंग कंपनी को बाहर किया जाय

हनवारा : ओसीपी कार्यालय के सामने शनिवार को जिला कांग्रेस का धरना-प्रर्दशन दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार पूरी तरह से गरीब मजदूर विरोधी है. सरकार से मांग करने के बाद भी घटना की डीजीएमएस की टीम से जांच करायी जा रही है. जांच छोड़कर टीम वापस जाये. नि:स्पक्ष जांच किसी भी सूरत में डीजीएमएस से संभव नहीं है. मामले की जांच सीबीआई हो. जब तक सभी दबे लोगों की लाशें बाहर नहीं निकाली जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. परियोजना में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी को हटाया जाये.
पहले दिन ही रोका था राजबाला वर्मा को, नहीं हुई कार्रवाई : दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि शुक्रवार को ही मुख्य सचिव को धरना स्थल पर रोका गया था. उनकी मांग सीबीआइ जांच तथा पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजे देने की थी. आस्वस्त भी किया गया था. मगर जाने के बाद कुछ और हुआ.
युवा कांग्रेस के नेताओं ने रोका आरसीएमएल का काम : इस दौरान परियोजना क्षेत्र में काम करने वाले आरसीएमएल कंपनी द्वारा पास ही में काम की जा रही थी. काम को रोकते हुये चेतावनी दी कि जब तक लाश बाहर नहीं आता है, मुआवजा के साथ दोषी पर प्राथमिकी नहीं होती है काम बंद रहेगा. धरना स्थल पर अरविंद झा, नीरज चौरसिया, अभिनव सिंह, अनवर अली आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें