21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटी गयी स्काॅर्पियो के साथ गिरोह के पांच अपराधी धराये

सुंदरपहाड़ी में तीन दिसंबर को हुई थी वाहन लूट व छिनतई हथियार के बल पर हाइवा चालकों से की थी राशि की छिनतई गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के मानिकबथान के पास हुए लूटकांड का उद्भेदन गोड्डा पुलिस ने मंगलवार को किया है. पुलिस ने लूटी गयी स्कॉपियो को भी बरामद किया है. साथ में […]

सुंदरपहाड़ी में तीन दिसंबर को हुई थी वाहन लूट व छिनतई

हथियार के बल पर हाइवा चालकों से की थी राशि की छिनतई
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के मानिकबथान के पास हुए लूटकांड का उद्भेदन गोड्डा पुलिस ने मंगलवार को किया है. पुलिस ने लूटी गयी स्कॉपियो को भी बरामद किया है. साथ में स्कॉर्पियो पर सवार पांच अपराधियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. बताया कि पकड़ाये सभी अपराधी अंर्तराज्यीय गिरोह के है. वाहन लूटकांड को अलग-अलग स्थानों पर अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बताया कि जांच के क्रम में पुलिस ने उक्त वाहन को पकड़ा है. वे सवार होकर गोड्डा पंजवारा मार्ग से गुजर रहे थे. पंजवारा जानेवाले मार्ग में सूचना मिलने पर पुलिस जांच कर रही थी. जांच के क्रम में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस गाड़ी देखने के बाद आरोपित भागने लगे.
लूटी गयी स्कॉर्पियो…
वाहन में चार लोग बैठे थे. इनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा बस स्टैंड से ओमप्रकाश भगत को गिरफ्तार किया है. ओमप्रकाश भगत के पास लूटी गयी मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है.ओमप्रकाश मोबाइल में अपना सिम डालकर इस्तेमाल कर रहा था. वहीं चार अपराधियों में घटियारी निवासी मो अजीमुदीन, उपेंद्र यादव, दिनेश यादव व बांका अमरपुर के मुन्ना यादव को पुलिस ने पकड़ा है. श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधी मो अजीमुद्दीन ने सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 191/16 में अपनी संलिप्तता स्वीकार है. वहीं ओमप्रकाश भगत ने सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 25/16 मे अपनी भूमिका स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह है. इस मामले में पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एसपी के निर्देश पर बनी टीम ने की कार्रवाई : एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने कार्रवाई की है. टीम में एसडीपीओ अभिषेक कुमार, सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी जर्नादन सिंह, मु थाना प्रभारी राजेश कुमार, एएसआइ भाष्कर कुमार झा, सिपाही यशवंत कुमार गिरी, मंजेश कुमार, निशांत पांडे, विनोद कुमार, अमित कुमार, प्रकाश चंद्र महतो, तिलस्फोर भेंगरा, संतोष पंडित, सोमनाथ यादव, कुंदन कुमार, भगतलाल मंडल आदि थे.
िगरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी व बरामद स्कॉर्पियो (इनसेट में).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें