किसान सभा ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना
Advertisement
पंचायतों में धान क्रय केंद्र खोलने की उठायी मांग
किसान सभा ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा सीएनटी-एसपीटी में संशोधन वापस लेने की मांग कहा, मांगों पर अमल नहीं होने पर 8 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन मेहरमा : मेहरमा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया. […]
नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा
सीएनटी-एसपीटी में संशोधन वापस लेने की मांग
कहा, मांगों पर अमल नहीं होने पर 8 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व किसान सभा के सचिव अशोक साह ने किया. उन्होंने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. इसमें पंचायतों में धान क्रय केंद्र खोलने, किसानों को बोनस के साथ 16 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान लिए जाने, डोभा की अनियमितता की जांच करने, सभी परिवारों को पेंशन, राशन, किरासन मुहैया कराने की मांगें शामिल है.
अभी तक जहां-जहां भी जनवितरण प्रणाली की दुकान में मशीनों में गड़बड़ी हुई है. वहां सुधार करने. इंदिरा आवास में हो रही अनियमितता की जांच कराने, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के नाम पर छेड़छाड़ को बंद करने की मांग रखी गयी है. श्री साह ने कहा कि मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं होगा तो आठ जनवरी से किसान सभा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. मौके पर रघुवीर मंडल, दशरथ मंडल, मो रसीद, हदीशा खातुन, मोसमात जानकी, मोसमात जानवी, भूपेंद्र साह, राधेश्याम तांती, दिनेश साह, मो सतार आदि उपस्थित थे.
धरना प्रदर्शन करते किसान सभा के सदस्य.फोटो। प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement