जीपीएल के लिए लगी खिलाड़ियों की बोली
Advertisement
पांच-पांच हजार में बिके मनींद्र व आजाद
जीपीएल के लिए लगी खिलाड़ियों की बोली गोड्डा : मंगलवार को अग्रेसन भवन में जिला क्रिकेट संघ की ओर से जीपीएल-3 के लिए खिलाड़ियों के लिए बोली लगायी गयी. निलामी कार्यक्रम में सिविल एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा,एसडीपीओ अभिषेक कुमार व महागामा एसडीओ संजय पांडेय ने शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम किया. मौके […]
गोड्डा : मंगलवार को अग्रेसन भवन में जिला क्रिकेट संघ की ओर से जीपीएल-3 के लिए खिलाड़ियों के लिए बोली लगायी गयी. निलामी कार्यक्रम में सिविल एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा,एसडीपीओ अभिषेक कुमार व महागामा एसडीओ संजय पांडेय ने शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि गोड्डा में खेल का काफी अच्छा माहौल है. यहां के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. क्रिकेट खेल में भी यहां के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य में अपना परचम लहराया है. इस तरह के आयोजन से जिले के खिलाडि़यों की प्रतिभा में निखार आएगी.
छक्का मास्टर व ऑलराउंडर खिलाड़ी की इस जीपीएल के लिए सबसे अधिक बोली लगायी गयी. हरफनमौला खिलाड़ी मनींद्र कुमार व मो आजाद पांच-पांच हजार रूपये में बिके हैं. दौरान संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा, वरीय सदस्य मिर्जा सब्बीर हुसैन, चंद्रशेखर पाठक, संजीव कुमार, रितेश मंडल,अवधेश कुमार, विनीत कुमार, दिव्य प्रकाश, वीरेंद्र मंडल, प्रकाश,सनोज कुमार, विनायक, आकाश, देवाशीष बजाज के अलावा फिरोज आलम, मो मुस्तकीम, मो ताहीर, अंजूम अख्तर, अमित बोस, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
खूब लगी खिलाड़ियों की बोली
निलामी प्रक्रिया के दौरान जिले के खिलाड़थ्यों के लिए खूब बोली लगायी गयी. निलामी कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव रंजन कुमार ने बताया कि निलामी में जिले भर के क्रिकेटरों ने भाग लिया. कुल 149 खिलाड़ी निलामी में शामिल हुए. जिसमें टीम मालिकों ने 80 खिलाड़ियों की बोली लगा कर अपनी अपनी टीम में शामिल किया है. 69 खिलाड़ी ऐसे रहे जिसे किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement