बी डिवीजन क्रिकेट लीग मुकाबला
Advertisement
रोमांचक मुकाबले में मारखन ने एक रन से रूंजी को हराया
बी डिवीजन क्रिकेट लीग मुकाबला जीत के बाद मारखान टीम के खिलाड़ी. फोटो। प्रभात खबर दूसरे मुकाबले में धमाका क्रिकेट टीम ने गोड्डा इलेवन को हराया गोड्डा : गांधी मैदान में गुरुवार को बी डिवीजन क्रिकेट लीग में चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ. पहले मैच में एमएससीसी मारखन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में […]
जीत के बाद मारखान टीम के खिलाड़ी. फोटो। प्रभात खबर
दूसरे मुकाबले में धमाका क्रिकेट टीम ने गोड्डा इलेवन को हराया
गोड्डा : गांधी मैदान में गुरुवार को बी डिवीजन क्रिकेट लीग में चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ. पहले मैच में एमएससीसी मारखन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में रूंजी को एक रन से हरा दिया. मारखन टीम ने आठ विकेट खोकर 100 रन बनाया. जवाब में रूंजी क्रिकेट टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना पायी है. वहीं दूसरे मैच धमाका क्रिकेट क्लब बनाम गोड्डा इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. इसमें धमाका क्रिकेट क्लब तीन विकेट से मैच जीत लिया.
टॉस जीत कर गोड्डा इलेवन टीम ने 16 ऑवर में आठ विकेट खोकर 109 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में धमका क्रिकेट क्लब टीम ने 16 ऑवर में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया. निर्णायक की भूमिका शहनबाज व मतीश ने निभाया. वहीं स्कोरिंग सूरज ने की. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य मिर्जा सब्बीर हुसैन, अमित बोस, संजीव कुमार, मो किरमान, मुकेश कुमार, विजय कुमार, विनीत कुमार, अंजन कुमार, अनुज सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement