21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में कैश की कमी, ग्राहक परेशान

नोटबंदी. 21 वें दिन भी नहीं हुए हालात सामान्य, कई एटीएम बंद नोटबंदी के 21वें दिन भी ग्राहकों को राहत नहीं मिली है. जिले के बैंकों में नकदी संकट बरकरार है. वहीं शहर के कई एटीएम में ताला लटका है. प्रखंड क्षेत्रों में तो हालत और भी खरा है. घंटों लाइन में खड़ें रहने के […]

नोटबंदी. 21 वें दिन भी नहीं हुए हालात सामान्य, कई एटीएम बंद

नोटबंदी के 21वें दिन भी ग्राहकों को राहत नहीं मिली है. जिले के बैंकों में नकदी संकट बरकरार है. वहीं शहर के कई एटीएम में ताला लटका है. प्रखंड क्षेत्रों में तो हालत और भी खरा है. घंटों लाइन में खड़ें रहने के बावजूद भी ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. हालांकि बैंकों में भीड़ कुछ घटी है.
गोड्डा : नोटबंदी के 21वें दिन भी आम लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालत दिनों दिन सुधरने के बजाय और भी खराब होती जा रही है. लोगों को उम्मीद थी कि 10 से 15 दिन में हालत सामान्य हो जायेगा. लेकिन ऐसा होने के बजाय और भी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. अपने ही पैसे लेने के लिए लोगों को बैंकों में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. गोड्डा के ज्यादातर बैंक कैश की कमी से जूझ रहे हैं. हालांकि बैंक इन सभी बातों से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.
हालांकि बैंक अधिकारी कैश की कमी की बात से इनकार कर रहे हैं. जिले के एटीएम में कैश नहीं है. इस कारण बंद कर दिये गये हैं. करीबन दो सप्ताह से हालत खराब है. ग्राहक बैंको में आकर हाय-तौबा मचाते हैं. हालांकि बैंकों के सामने भीड़ वाली पुरानी हालत नहीं है लेकिन कैश की कमी यह परेशानी बनी हुई है. 21-22 दिन बीत जाने के बाद भी अब भी एटीएम से ग्राहकों को मात्र दो हजार की नकदी ही मिल रही है. लोग कैश के लिये एटीएम व बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं बैंकों में लिमिट निकासी को लेकर भी काफी परेशान हैं.
जानकारी के अनुसार बैंकों में पांच सौ रुपये के नये नोट नहीं है. सिर्फ दो हजार के नोट ही मिल रहे हैं. बाजार में भी खुदरा की घोर कमी है. सौ-सौ रुपये के नोट ही बाजार में उपलब्ध है. कुछ मायने में 10-10 रुपये के सिक्के ही फिलहाल जान बचा रहा है.
जिले के बैंकों में अब तक नहीं पहुंचे 500 के नये नोट
गोड्डा में बंद पड़े दो बैंकों के एटीएम.फोटो। प्रभात खबर
बस ने जुगाड़ गाड़ी में मारी ठोकर, तीन जख्मी
एकचारी से फुलगोभी लेकर आ रहे थे सभी
भागलपुर से आ रही मुद्रिका बस ने मारी ठोकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें