18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरम अलकतरा से दो मजदूर झुलसे

महगामा में अलकतरा की पाइप फटने से हुआ हादसा दोनों मजदूरों की स्थिति गंभीर, रेफर महगामा : महगामा में रविवार की सुबह गरम अलकतरा से दो मजदूर मो अशफाक व धमेंद्र सिंह झुलस कर जख्मी हो गये. अशफाक महगामा के रहनेवाला है, जबकि धर्मेंद बिहार का है.अलकतरा को चिप्स में मिलाये जाने के क्रम मे […]

महगामा में अलकतरा की पाइप फटने से हुआ हादसा

दोनों मजदूरों की स्थिति गंभीर, रेफर
महगामा : महगामा में रविवार की सुबह गरम अलकतरा से दो मजदूर मो अशफाक व धमेंद्र सिंह झुलस कर जख्मी हो गये. अशफाक महगामा के रहनेवाला है, जबकि धर्मेंद बिहार का है.अलकतरा को चिप्स में मिलाये जाने के क्रम मे हीं गरम अलकतरा की पाइप फट गयी तथा पास मे ही खड़े दो मजदूरों के हाथ पार जा गिरा.गरम अलकतरा गिरने से दोनो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को आनन-फानन में महगामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों की हालत गंभीर बनी थी.बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. दोनों मजदूर एसकेटी सड़क निर्माण कंपनी में काम कर रहे थे.
सुरक्षा मानक को ताक पर रख काम करा रहे हैं संवेदक
सड़क निर्माण का काम कर रही एजेंसी सुरक्षा मानक को ताक पर रखकर काम कर रही है. घायल मजदूर मो अशफाक ने ही बताया कि न तो मजदूरों को काम करने के लिये हैंड ग्लब्स दिया गया है और न ही रबड़ के जूते ही मिलते हैं. हर हाल में मजदूरों को जान जोखिम में रखकर काम करना पड़ता है. काम नहीं करने पर मजदूरों को हटाये जाने की धमकी संवेदक देते हैं. हालांकि वहां खड़े पांच छह मजदूरों ने भाग कर जान बचायी. इस मामले मे अब तक थाने मे कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें