21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब काला झंडा लगा कर करेंगे क्षेत्र भ्रमण

निर्णय. पारा शिक्षकों ने बैठक कर पुन: बनायी आंदोलन की रणनीति गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में सोमवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील महतो ने की. श्री महतो व जिला सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पारा शिक्षकों द्वारा समायोजन व वेतनमान […]

निर्णय. पारा शिक्षकों ने बैठक कर पुन: बनायी आंदोलन की रणनीति
गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में सोमवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील महतो ने की. श्री महतो व जिला सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पारा शिक्षकों द्वारा समायोजन व वेतनमान को लेकर 50 दिनों तक हड़ताल किया गया, लेकिन गोड्डा जिले के कुछ प्रखंडों के पारा शिक्षक रघुवर सरकार के फूट डाला राज करो की नीति के शिकार बन गये थे.
जिसके फलस्वरूप पारा शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान प्रदेश कमेटी की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत आठ व नौ नवंबर को प्रत्येक प्रखंड में पारा शिक्षक धरना देंगे. इसके अलावा काला झंडा लगा कर क्षेत्र भ्रमण करेंगे. दस नवंबर को जन प्रतिनिधियाें के साथ प्रखंड स्तरीय प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सभा करेंगे. 13 से 15 नवंबर तक जिले के सभी पारा शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. बताया कि गोड्डा जिला के जो भी पारा शिक्षक किसी कारणवश रांची नहीं जा सके हैं उन्हें 11 से 14 नवंबर तक प्रत्येक संकुल में धरना देने को कहा गया है.
15 नवंबर को रांची के मोहराबादी मैदान में जिले के समस्त पारा शिक्षकों द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा 22 से 25 नवंबर तक विधान सभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन, तीन दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, सात दिसंबर को लखनउ में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पीड़ा सार्वजनिक करेंगे. 15 दिसंबर को लखनउ में सभी पारा शिक्षक भीख मांगोे रैली निकालेंगे. इस अवसर पर शफीक अहमद, मिथलेश झा, मनीष झा, प्रभाष यादव, इकरामुल, नसीम, उदय, सुरजीत, बादल, कौशल किशोर, अरुण, जितेंद्र महतो, राजीव पोद्दार, रविंद्र साह, राजीव राय, नीरज झा, संजय झा, मनोज मंडल, ओम कुमार, रसिक हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें