अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
गोड्डा : 21 दिनों से जारी अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार के देर रात सरकार से वार्ता होने के बाद समाप्त हो गयी. मंगलवार को समाहरणालय प्रांगण में अराजपत्रित महासंघ इकाई के नेता मदन मोहन मिश्र के नेतृत्व में कर्मियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा और काम पर लौट आये. इसके बाद इन कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला.
श्री मिश्र ने कहा कि काफी जद्दोजहद के बाद कर्मियों की हड़ताल समाप्त हुई है.सरकार ने कर्मियों की मांगों को पुरा करने का आश्वासन दिया है. साथ ही हड़ताल अवधि के दौरान कर्मियों पर हुई कार्रवाई को वापस करने का निर्देश दिया है. इसके बाद ही हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गयी है. मौके पर अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के नेता सुधीर कुमार चौधरी, मनोज कुमार हाजरा, अरविंद झा, विकास ठाकुर, सीमा कुमारी, प्रवीण कुमार मिश्र, अमित कुमार, राजीव कुमार, संजय सिंह सहित अन्य थे.