राशि उठाव कर घर नहीं बनाने का है मामला
Advertisement
12 सौ इंदिरा आवास लाभुकों को बीडीओ ने भेजा नोटिस
राशि उठाव कर घर नहीं बनाने का है मामला नीलामपत्र वाद के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कही बात पंचायत सेवकों को स्वीकृत आंगनबाडी केंद्रों बनाने दिया निर्देश गोड्डा : सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशि उठाव कर घर नहीं बनाने वाले 12 सौ लाभुकों को बीडीओ जितेंद्र मंडल ने नोटिस भेजा है. वर्ष […]
नीलामपत्र वाद के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कही बात
पंचायत सेवकों को स्वीकृत आंगनबाडी केंद्रों बनाने दिया निर्देश
गोड्डा : सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशि उठाव कर घर नहीं बनाने वाले 12 सौ लाभुकों को बीडीओ जितेंद्र मंडल ने नोटिस भेजा है. वर्ष 2011-12 से लंबित इंदिरा आवास भवन को पूरा नहीं करने वाले ऐसे कुल 12 सौ लाभुक नोटिस की जद में हैं. इन्हें नोटिस भेज कर 10 से 15 दिनों के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है. वरना निलामवाद-पत्र के तहत प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की चेतावनी दी है. बताया कि गत दिनों इंदिरा आवास निर्माण को लेकर उपायुक्त व उपविकास आयुक्त द्वारा समीक्षा की गयी थी. इसमें पूरा करने को कहा गया है. गोड्डा प्रखंड में हजार से ऊपर लाभुक ऐसे हैं.
जिन्होंने राशि लेकर आवास का निर्माण कार्य नही कराया है. वहीं बीडीओ श्री मंडल ने बताया कि बैठक कर पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को पंचायत में स्वीकृत नये कामो को खोले जाने का निर्देश दिया. ताकि पंचायतों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. इसके साथ साथ डोभा निर्माण कार्य व सदर प्रखंड मे 45 नये स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण किये जाने को कहा है. बताया कि प्रखंड स्तर पर कुल 45 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है. समाज कल्याण व मनरेगा की राशि से भवन बनाया जाना है. विकास कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को डीडीसी करेंगे.
नोटिस दिखाते बीडीओ जितेंद्र मंडल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement