गोड्डा : बोहरा के स्टेडियम में मो अजीज नाइट का आयोजन बुधवार की देर रात किया गया. दर्शकों के खचाखच भरे स्टेडियम में मो अजीज के स्टेज पर आते ही तालियों से जोरदार स्वागत किया गया. मो अजीज ने अपने करमा फिल्म के गीत हर करम अपना करेंगे गीत से सांस्कृतिक संध्या की शुअरत की. इसके बाद इन्होंने सौदागर फिल्क के गीत इमली का बुटा,बेरी का पेड़, चल घर जल्दी हो गयी देर, धरती जब तक रहेगी,अंबर जब तक रहेगा. तुझसे प्यार करूंगा,
नगीना फिल्म के मुखड़े आज कल याद कुछ रहता नहीं, मो रफी के गीतों की प्रस्तुती कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जाड़े के रात में भी लोग डटे रहे. कार्यक्रम के आगे रात छोटी होती दिखायी देने लगी. वहीं कोलकाता की गायिका वृष्टि के साथ युगल गीत में शहंशाह फिल्म के गाने जाने दे, जाने दे जाना है, मुरफी के छुप गये सारे नजारे क्या बात हों गायी. स्थानीय कलाकारों ने भी योगदान दिया. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने मो अजीज को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया.