18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की एकता व अखंडता की खायी कसम

रन फॉर यूनिटी. उमंग व जोश के साथ दौड़े गोड्डा विधायक, जिले के आला अफसर व कर्मी समाज व देश को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में विधायक, आला अफसर, कर्मी व समाजसेवियों ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया. सभी ने समाज को एक सूत्र में बांध को जिला […]

रन फॉर यूनिटी. उमंग व जोश के साथ दौड़े गोड्डा विधायक, जिले के आला अफसर व कर्मी

समाज व देश को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में विधायक, आला अफसर, कर्मी व समाजसेवियों ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया. सभी ने समाज को एक सूत्र में बांध को जिला को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प भी लिया.
गोड्डा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की दौड़ में उमंग व जोश के साथ जनप्रतिनिधि, आला अफसर व समाहरणालय कर्मियों ने एक साथ दौड़ लगायी. जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. कार्यक्रम में गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल सहित विभिन्न समाजसेवी संगठना के जुडे लोग व पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम समाहरणालय परिसर से आहुत की गयी. अगुआइ गोड्डा डीसी अरविंद कुमार कर रहे थे. दौड़ मे एसपी संजीव कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष वसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, डीडीसी मुकुंद दास,
सीएस डा प्रवीण राम, डीएसइ अशोक कुमार झा, सहित नजारत उप समाहर्ता कामदेव रजक, सहायक वन संरक्षक अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्या फुलकुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह, भाजपा नेता नरेंद्र चौबे, राजेश झा, दिलीप सिंहबब्लू सिंह सहित स्वतंत्रता सेनानी व समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं सरकारी स्कूलो के बच्चे भी दौड़ मे शामिल थे. अधिकारियों व कर्मियों ने समाहरणालय परिसर से सरकंडा चौक तक दौड़ लगायी.
पुन: सरकंडा चौक से समाहरणालय तक काफिला लौट गया. कार्यक्रम का समापन समाहरणालय परिसर मे किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि रन फॉर युनिटी कार्यक्रम देश को एकता की सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाया जाता है.कहा कि पूरे देश में यह कार्यक्रम आयेाजित किया गया है. वहीं एसपी संजीव कुमार ने भी कहा कि लौह पुरुष की याद में हर साल रन फॉर युनिटी की दौड़ की जा रही है.
यह बेहद ही अनूठा कार्यक्रम है. बताया कि रन फॉर यूनिटी का मुख्य उद्देश्य देश व समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया जाता है. वहीं गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने भी बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर किया गया है. सरदार वल्लभ भाई पटेल इस कार्यक्रम के मुख्य हकदार है. इनकी याद में इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है. यह दौड़ देश व समाज को एकता के सूत्र में रहने का संदेश देता है. अंत में कार्यक्रम का समापन गोड्डा डीडीसी मुकुंद दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
बोआरीजोर प्रतिनिधि के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को बोआरीजोर में रन फॉर यूनिटी के तहत लोगों ने दौड़ लगायी. बोआरीजोर बीडीओ राजीव कुमार की अगुआइ में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चों की ओर से बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय से बोआरीजोर बाजार तक दौड़ लगाने का काम किया. दौड़ में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरि प्रसाद ठाकुर, जीपीएस विपिन बिहारी, प्रधानाध्यापक वृद्धिचंद्र हांसदा सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें