महिला कोषांग की बैठक में तीन मामलों की हुई सुनवाई
Advertisement
आपसी समझौता कराकर दंपती को मिलाया
महिला कोषांग की बैठक में तीन मामलों की हुई सुनवाई पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव की सुशीला देवी व हनवारा थाना क्षेत्र नवरतनपुर के विनोद पंडित के वादों को सलटाया गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसaकी अध्यक्षता वरीय सदस्य मो मुजीव आलम ने की. उन्हाेंने […]
पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव की सुशीला देवी व हनवारा थाना क्षेत्र नवरतनपुर के विनोद पंडित के वादों को सलटाया
गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसaकी अध्यक्षता वरीय सदस्य मो मुजीव आलम ने की. उन्हाेंने बताया कि कोषांग सदस्यों ने कई मामलों में सुनवाई करने का काम किया. एक मामले में आपसी समझौता होने पर विदाई दी गयी. बताया कि पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव की रहने वाली सुशीला देवी व हनवारा थाना क्षेत्र के नवरतनपुर के रहनेवाले विनोद पंडित के वादों को सुनने के पश्चात आपसी समझौता होने पर विदाई दी गयी.
मामले में लड़की पक्ष का आरोप था कि लड़के द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है. लड़का पक्ष का आरोप था कि लड़की ने उसे काना कह कर बुलाती थी. दोनों को कोषांग सदस्यों द्वारा नसीहत देकर मिल जुलकर रहने की बात कही. बताया कि पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के नौडीहा गांव की पक्कू टुडू व बुधलाल, सदर प्रखंड के
रानीपुर की सेहरा खातुन व मो हामिद तथा इसीपुर बाराहाट के रहने वाले मो समीम व डोय हरिपुर की रहने वाली नरगीस खातुन के मामले में सुनवाई जारी रही. मौके पर कोषांग सदस्य जय प्रकाश यादव, मो जियाउद्दीन, मुन्नी रानी, पूनम झा गुड्डी, महिला एएसआइ एसएम सोय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement