21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में रांची में आंदोलन पर डटे हैं पारा शिक्षक

गोड्डा नगर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ महासंघ के बैनर तले रांची में पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन में गोड्डा के सैकड़ों पारा शिक्षक शामिल हैं. प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने बताया कि समायोजन करते हुए वेतनमान की मांग पर पारा शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. सर्वशिक्षा अभियान की अवधि 31 […]

गोड्डा नगर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ महासंघ के बैनर तले रांची में पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन में गोड्डा के सैकड़ों पारा शिक्षक शामिल हैं. प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने बताया कि समायोजन करते हुए वेतनमान की मांग पर पारा शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. सर्वशिक्षा अभियान की अवधि 31 मार्च 2017 को स्वत: खत्म होने जा रही है. जिसके फलस्वरूप पारा शिक्षक व अन्य संविदा कर्मी के भविष्य खतरे में है. क्योंकि रघुवर सरकार ने इस पर कोई कार्य नहीं किया है.

इसके बाद वे अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे. ये सोचने वाली बात है. स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है. इससे अच्छा तो यह है रघुवर सरकार एसएसए का सभी संविदा कर्मियों को बरखास्त कर दे. ताकि स्वतंत्र रूप से दूसरा कार्य किया जा सके. संविदा कर्मियों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. फिर भी बुलंद हौसलों व मजबूत इरादों के साथ पारा शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें