18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों के अंदर अधूरे इंदिरा आवास की दें रिपोर्ट

ग्रामसभा का निरीक्षण के बाद डीडीसी ने बीडीओ व नाजिर से कहा बोदरा के सुरनियां गांव व कदमा पंचायत का किया निरीक्षण सुरनिया के पंचायत सविच से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट अग्रिम राशि लेने के बाद आवास नहीं बनाने की मिली शिकायत बसंतराय : बसंतराय प्रखंड में हुई ग्राम सभा की माॅनिटरिंग डीडीसी मुकुंद […]

ग्रामसभा का निरीक्षण के बाद डीडीसी ने बीडीओ व नाजिर से कहा

बोदरा के सुरनियां गांव व कदमा पंचायत का किया निरीक्षण
सुरनिया के पंचायत सविच से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
अग्रिम राशि लेने के बाद आवास नहीं बनाने की मिली शिकायत
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड में हुई ग्राम सभा की माॅनिटरिंग डीडीसी मुकुंद दास ने की. उन्होंने गुरुवार को बोदरा व कदमा पंचायत में इंदिरा आवास मामले का भी निरीक्षण किया. बोदरा के सुरनिया गांव के निरीक्षण के दौरान आवास आवंटन के बावजूद पंचायत सचिव द्वारा भौतिक निरीक्षण नहीं करने का मामला सामने आया. पंचायत सचिव को फटकार लगाते डीडीसी ने एक हफ्ता के अंदर रिपोर्ट मांगी है. बीडीओ राम बालक कुमार एवं नाजिर को 15 दिनों का समय देते अधूरे इंदिरा आवास की रिपोर्ट देने की मांग की.
सुरनिया गांव के चमेली देवी ने शिकायत की कि 70 हजार की जगह मात्र 31 हजार की राशि मिलने से आवास अधूरा है. प्रखंड नाजीर पर परेशान करने का आरोप लगाया. वहीं तौफिल गांव के लाभुक मैनेजर हासंदा की मृत्यु हो जाने के कारण आवास का काम पूरा नहीं हो पाया. आवास के लिये 22,500 रुपये अग्रिम राशि लेने के बाद भी एक इंट तक नहीं जुट पाया. कर्मी को सप्ताह भर का समय दिया गया. जोसेफ हासंदा ने 2013-14 के दौरान आवास के लिये साढ़े सात हजार की राशि एडवांस दी गयी थी. आवास अधूरा है. वहीं वोदरा के ग्रामीणों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की.
कदमा पंचायत के बाजपेयी गांव में डीडीसी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की . जिप सदस्य अब्दुल बहाव की उपस्थिति में बताया कि योजना 15 वर्षों तक की है. गांव में तीन तरह की योजना चल रही है. ज्यादा लागत, कम लागत तथा बिना लागत का विकास . बताया कि बिना लागत में केवल अंधविश्वास, डायन प्रथा, महिला उत्पीडन तथा बाल विचवाह जैसे कुरीति को दूर करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें