प्रदर्शन. पोड़ैयाहाट के सुगाबथान में नहीं हुई जमीन मापी, बैरंग लौटी टीम
Advertisement
पुलिस लाइन का ग्रामीणों ने किया विरोध
प्रदर्शन. पोड़ैयाहाट के सुगाबथान में नहीं हुई जमीन मापी, बैरंग लौटी टीम सैकड़ों की संख्या में नगाड़ा , मांदर के साथ पहुंचे थे ग्रामीण खेल मैदान है, सिदो-कान्हू की प्रतिमा भी है, कहां लगेगा मेला : ग्रामीण पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बरगच्छा हरियारी पंचायत के सुगाबथान मौजा में बुधवार को प्रस्तावित पुलिस लाइन […]
सैकड़ों की संख्या में नगाड़ा , मांदर के साथ पहुंचे थे ग्रामीण
खेल मैदान है, सिदो-कान्हू की प्रतिमा भी है, कहां लगेगा मेला : ग्रामीण
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बरगच्छा हरियारी पंचायत के सुगाबथान मौजा में बुधवार को प्रस्तावित पुलिस लाइन निर्माण को लेकर जमीन की मापी करने गयी टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. टीम को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नगाड़ा, मांदर के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस लाइन नहीं बनने देने का विरोध करते हुए मापी नहीं होने दी. बता दें सुगाबथान में पुलिस लाइन प्रस्तावित है. इसके निर्माण के लिए करीब एक एकड़ जमीन की जरूरत है. जमीन की मापी करने के लिए बुधवार को अंचल के हल्का कर्मचारी सरोज साह, अमीन सत्यनारायण पंडित, थाना प्रभारी संजय सिंह, एएसआइ सहदेव सिंह, सुनील सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. जमीन मापी टीम को देखते हुए उक्त स्थल पर बड़ी संख्या में में आदिवासी ग्रामीण पहुंचे.
ग्रामीणों ने प्रस्तावित पुलिस लाइन का विरोध किया और कहा कि पास ही माॅडल काॅलेज खुला है. यही एक मात्र मैदान है, जहां प्रत्येक साल फुटबाॅल मैच व मेला का आयोजन किया जाता है. सिदो-कान्हू की प्रतिमा भी है. इस कारण यहां पुलिस लाइन नहीं बनने देंगे. इसका विरोध तब तक करेंगें जब तक प्रशासन प्रस्ताव वापस ना ले ले. वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जमीन मापी करने टीम बैरंग लौट गयी.
प्रशासन से प्रस्ताव वापस लेने की मांग पुलिस लाइन निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन की जरूरत
विरोध करते ग्रामीण व मौजूद पुलिस जवान.
झामुमो प्रखड अध्यक्ष ने किया ग्रामीणों का समर्थन
ग्रामीणों के विराेध की सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामदेव सोरेन मैदान पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों का समर्थन किया और कहा कि हर हाल में ग्रामीण इसका विरोध करेगा.
पहले भी हुआ थ सुगाबथान डैम का विरोध
इसे पूर्व पुलिस लाइन निर्माण को लेकर ग्रामीणों के कोप का शिकार कर्मी बने थे. वर्ष 2013 में भी सुगाबथान डेम के लिये स्थल चिह्नित करने आये इंजीनियर को भी सैकड़ाें ग्रामीणों ने विरोध का सामना करना पड़ा था. और तीन वर्ष बाद आज भी विरोध का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement