18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल से तीन महिलाओं का चेन छीना

छिनतइ की घटना के बाद पहुंचे एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक . बड़ी दुर्गा मंदिर व सरकंडा दुर्गा मंदिर की है घटना अज्ञात महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम पूजा पंडालों में महिला पुलिस बलों की हुई तैनाती नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा पर सवाल गोड्डा : शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर व सरकंडा दुर्गा […]

छिनतइ की घटना के बाद पहुंचे एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक .

बड़ी दुर्गा मंदिर व सरकंडा दुर्गा मंदिर की है घटना
अज्ञात महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम
पूजा पंडालों में महिला पुलिस बलों की हुई तैनाती
नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा पर सवाल
गोड्डा : शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर व सरकंडा दुर्गा मंदिर परिसर में अज्ञात चोरों ने तीन महिलाओं का चेन छीन लिया है. घटना सुबह तकरीबन दस बजे की है. महिलाओं महाअष्टमी के दिन प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने गयी थी. भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात महिलाओं द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
टाउन थाना के इंस्पेक्टर अशोक गिरि ने बताया कि बड़ी दुर्गा में कुरमन की रेखा सिंहा, साकेतपुरी मुहल्ले की वैदेयी देवी व सरकंडा में रिंकू की गले से चेन की छिनतई हुई है. पहली घटना बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में हुई है. उसके बाद सरकंडा दुर्गा मंदिर परिसर में चोरो ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.
हालांकि पूजा पंडालों में पुलिस बलों की तैनाती पूर्व से ही कर दी गयी थी. लेकिन तैनाती के बावजूद भी चोरों दुस्साहस दिखाया है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर पूजा कमेटी को सख्त निर्देश दिये गये हैं.
पुरानी यादों को किया ताजा
दुर्गा पूजा में चेन स्नेचिंग की घटना ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. इसके पूर्व भी वर्ष 2014 मे दुर्गा मंदिर पंडालों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थी. दर्जन भर से अधिक चेन स्नेचिंग की घटना बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में ही हुई थी. वहीं गोढ़ी, रौतारा व सरकंडा आदि पूजा समिति पंडाल में भी महिलाओं की चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. श्रद्धालुओं की निशानदेही पर एक महिला आरोपित को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था.
भारी भीड़ को देखते पूजा पंडालों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कमेटी सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाये जाने का कारण पूछा गया. कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर कैमरा लगाया जाना था. आदेश का पालन नहीं होने पर कमेटी सदस्यों को फटकार लगायी गयी है.
अभिषेक कुमार, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें