गोड्डा /बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव में श्री श्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है. गांव में पूजा को लेकर काफी चहल-पहल है. 1983 से प्रारंभ मां की पूजा पहले तसवीर रखकर की जाती थी. लेकिन वर्ष 2010 से मूर्ति स्थापित कर पूजा की जा रही है. पूूजा की मुख्य विशेषता पहली से दसवीं तिथि तक लगातार 24 पहर मां दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाता है.
दसवीं को चंडी के सभी मंत्र के साथ हवन तथा कुमारी कन्या जमाने के बाद पूजा संपन्न होती है. प्रतिदिन तीन घंटे का संध्या आरती की जाती है. गांव में पूजा कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष नीरज कुमार झा, सचिव हरदेव यादव, कोषाध्यक्ष जन्मजय झा, उपाध्यक्ष मृत्युुंजय कुमार, सदस्यों में मनीष कुमर झा, बालकिशोर झा, शंकर पासवान, ध्रुव कुुमार झा, नकुल मंडल आदि के नाम शामिल हैं.