Advertisement
अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
शांति समिति की बैठक में पुलिस कप्तान ने कहा पूजा पंडालों की सीसीटीवी से होगी निगरानी जगह-जगह तैनात किये जायेंगे पुलिस बल के वान महगामा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर महगामा में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने पूजा कमेटी सदस्यों व बुद्धिजीवियों से आपासी […]
शांति समिति की बैठक में पुलिस कप्तान ने कहा
पूजा पंडालों की सीसीटीवी से होगी निगरानी
जगह-जगह तैनात किये जायेंगे पुलिस बल के वान
महगामा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर महगामा में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने पूजा कमेटी सदस्यों व बुद्धिजीवियों से आपासी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहरों के दौरान किसी प्रकार की अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों पर हुड़दंगियों से निबटने के लिए पूजा पंडालों में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. शांति व्यवस्था बनाये रखने में कमेटी के सदस्य भी पुलिस बल को सहयोग करेंगे. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. वहीं मुहर्रम पर निकलने वाले अखाड़ा जुलूस कमेटी को भी गाइड लाइन दिया गया. बताया कि खलीफा को साथ में रहने की जरूरत है. कहीं किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखे. बताया कि यदि असामाजिक तत्व किसी प्रकार का खलल डालते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, बीडीओ उदय कुमार, प्रमुख मो युनूस, थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह सहित कई लोग थे. मंच संचान किरमान अंसारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement