गोड्डा : बुधवार की देर शाम एक वृद्धा का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक 70 वर्षीय वृद्ध है तथा विक्षिप्त थी.
बताया जाता है कि समाहरणालय परिसर के नियंत्रण भवन के सामने वाले वाहन पार्किंग वाले स्थल पर वृद्धा गुजर-बसर कर रही थी. अचानक शाम मे ही वृद्धा की मौत हो गयी.वहीं शव की सूचना मिलने पर कार्यालय में मौजूद डीएसपी आरके मित्रा ने संवेदना दिखाते हुए मृतका को कफन आदि दिया तथा नगर थाना को इसकी सूचना दी. नगर थाना के ओर से एएसआइ चंद्रशेखर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.