घरेलू समस्या को लेकर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम
Advertisement
मुफस्सिल थाना के मखनी पंचायत के मोहली टोला की है घटना
घरेलू समस्या को लेकर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम भागलपुर ले जाने के क्रम में पथरगामा में तोड़ा दम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज की छानबीन शुरू गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखनी पंचायत के मोहली टोला में जहर खाने से बुचिया देवी (50) की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार […]
भागलपुर ले जाने के क्रम में पथरगामा में तोड़ा दम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज की छानबीन शुरू
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखनी पंचायत के मोहली टोला में जहर खाने से बुचिया देवी (50) की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार की सुबह की है. महिला महेंद्र रविदास की पत्नी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला घरेलू समस्या को लेकर जहर खा लिया. आनन-फानन में ससुराल वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर किया गया. इसी बीच पथरगामा के विशाहा के पास जाने के क्रम में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने का दबाब बनाया. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एएसआइ को जांच मे भेजा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों को थाना बुलाया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement