घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का
Advertisement
वृद्धा की दबकर मौत घटना. चिलौना में तेज बारिश में दीवार ढहा
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का परिजनों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलौना गांव में बारिश से दीवार गिरने से दब कर 70 वर्षीय केशो देवी की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है. इस दौरान घर का और कोई सदस्य नहीं था. रविवार सुबह घर की दीवार […]
परिजनों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलौना गांव में बारिश से दीवार गिरने से दब कर 70 वर्षीय केशो देवी की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है. इस दौरान घर का और कोई सदस्य नहीं था. रविवार सुबह घर की दीवार गिरने की सूचना परिजनों को मिली. इनलोगों ने दीवार का मलबा हटाया और महिला का शव निकाला. मृतका के पुत्र अर्जुन यादव ने बताया कि वह गांव में ही श्राद्ध कार्यक्रम में गये थे. इसी बीच बारिश से घर की दीवार गिर गयी. दीवार में दब कर उसकी मां की मौत हो गयी.
तीन माह पूर्व बम विस्फोट में छह वर्षीय पोती की हो चुकी है मौत : इस घर में तीन माह में परिवार के सदस्यों के मौत की दूसरी घटना है. तीन माह पूर्व ही मई में ही चिलौना में हुए बम विस्फोट से मृतका की पोती पूजा कुमारी की मौत हो चुकी है. इसके तीन माह बाद ही इनकी जान चली गयी. लगातार हो रही घटना ने इस परिवार को स्तब्ध है. वहीं परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों ने भी घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधया. मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत साह ने अंचल कर्मचारी को इसकी सूचना दी और मुआवजे की मांग की है.
घर के आंगन में पड़ा महिला का शव व जमा भीड़. फोटो। प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement