पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने उठाया सवाल,कहा
Advertisement
किस प्रोटोकाॅल के तहत सांसद को दी जा रही सायरन वाहन की सुविधा
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने उठाया सवाल,कहा जिला प्रशासन को इस पर अविलंब रोक लगाये, नहीं तो होगा आंदोलन गोड्डा : सोमवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान श्री यादव ने जिला प्रशासन पर मनमाने ढंग से चहेते को लाभ देने का आरोप लगाया है. कहा कि […]
जिला प्रशासन को इस पर अविलंब रोक लगाये, नहीं तो होगा आंदोलन
गोड्डा : सोमवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान श्री यादव ने जिला प्रशासन पर मनमाने ढंग से चहेते को लाभ देने का आरोप लगाया है. कहा कि जिले के अधिकारी सरकार व पार्टी के लोगों के चहेता बन अपनी कुरसी बचाने के लिए सभी हदों को पार कर दिया है. कानून को ताक पर रखकर ऐसे पदाधिकारी प्रोटोकाॅल तक को भूल गये हैं. श्री यादव ने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधि के लिए अलग-अलग कानून के तहत व्यवस्था दी जा रही है.
विधायक श्री यादव ने कहा कि सांसद को सायरन युक्त वाहन देने का कोई प्रोटोकाॅल नहीं है. फिर भी सायरन युक्त वाहन की सुविधा दी जा रही है. श्री यादव ने कहा कि यदि इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन को बाध्य होंगे. इस दौरान नवल साह, श्रीकांत साह, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. श्री यादव ने कहा कि सांसद के निगारानी अनुश्रवण के अध्यक्ष होने का धौंस उनके अलावा उनके प्रतिनिधि तक दे रहे हैं.
इस धौंस से पदाधिकारी को डराने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि के बारे में गोड्डा अस्पताल के एक पदाधिकारी द्वारा लिखित आवेदन दिया है. श्री यादव ने कहा कि पहले हवाई जहाज तथा पावर प्लांट की बात करने वाले सांसद अब चापानल तथा ट्रांसफॉर्मर के उदघाटन में लगे हैं. ताकि जनता के बीच अपनी पहचान बनाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement