29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक स्तर पर बेटियों को बचाने की चलायी गयी मुहिम

बेटी के जन्म पर उत्साह मनाने को लेकर महिलाओं ने किया जागरूक अस्पताल में बेटी को जन्म देनेवाली महिलाओं का बढ़ाया हौसला कमेटी की महिलाओं ने दिया पोशाक, दूध का डिब्बा व होरलिक्स गोड्डा : समाज में एक अच्छी पहल की शुरुआत हो चुकी है. सामाजिक स्तर पर अब बेटियों को बचाने की मुहिम चल […]

बेटी के जन्म पर उत्साह मनाने को लेकर महिलाओं ने किया जागरूक

अस्पताल में बेटी को जन्म देनेवाली महिलाओं का बढ़ाया हौसला
कमेटी की महिलाओं ने दिया पोशाक, दूध का डिब्बा व होरलिक्स
गोड्डा : समाज में एक अच्छी पहल की शुरुआत हो चुकी है. सामाजिक स्तर पर अब बेटियों को बचाने की मुहिम चल पड़ी है. इस कार्य को करने में कुछ महिलाओं ने बीड़ा उठाया है. रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने एक नयी पहल शुरू करते बेटी के जन्म लेने पर उत्साह मनाये जाने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया. सदर अस्पताल में दो दिनों के दौरान जन्म लेने वाली बेटियों को समिति से जुड़ी महिलाओं ने सम्मानित किया. समिति अध्यक्ष सरिता टेकरीवाल की अगुआइ में समिति की महिला ने दलदली गांव की प्रसूता सबीना बीबी,
कन्हवारा की डोली कुमारी, असनबनी मुहल्ले की असगरी, रौतारा की करुणा देवी, सिंदरी की लाडली देवी, मौलानाकिता की धनवती देवी, ढ़ाड़ाचक की चांदमुणि कुमारी, राजदाहा की ललिता देवी व अनिता मुर्मू को उपहार देकर समिति की महिलाओं की ओर से सम्मानित किया है. वहीं, जन्म लेने वाली 10 बेटियों के लिए समिति की ओर से पोशाक, दूध का डब्बा, होरलिक्स भी दिया. मिठाई खिला कर समिति की महिलाओं ने उनका हौसला बढ़ाया.
अध्यक्ष श्रीमति टेकरीवाल ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओ अभियान चला रही है. लेकिन समाज के लोगों को बेटी को बचाने के लिए अपने अपने स्तर पर मुहिम चलाने की जरूरत है. मौके पर समिति सचिव पूजा बजाज, कोषाध्यक्ष उमा गाड़िया, पूर्व अध्यक्ष मीरा बजाज, नीलम बजाज, नीतू गाड़िया, रक्षा गाड़िया, सुषमा, लक्ष्मी, रेणु बजाज, अनु पोद्दार, अनिता डालमिया थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें