पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट सीएचसी का विधायक प्रदीप यादव ने रविवार को निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सीएचसी के जर्जर भवन के देख कर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि सीएस से सीएचसी की जर्जर हालत की जानकारी देकर तत्काल सीएचसी को पोड़ैयाहाट विवाह भवन व डाक बंगला भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.
श्री यादव ने कहा कि सीएचसी भवन की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. कभी भी भवन की छत गिर सकता है. बहुत जल्द इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिल कर नये भवन के लिए पहल की जायेगी. मौके पर सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी पूनम रानी से सीएचसी से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, पटेल झा आदि उपस्थित थे.