25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन धरना पर दूसरे दिन भी किसान डटे

बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग आज क्षेत्र में रैली निकाल कर करेंगे प्रदर्शन झाविमो ने किसानों को दिया नैतिक समर्थन गोड्डा : जमनी व आसपास के घाटों से बालू उठाव को बंद करने की मांग को ले किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दूसरे दिन सोमवार को भी किसान धरना स्थल पर डटे […]

बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग

आज क्षेत्र में रैली निकाल कर करेंगे प्रदर्शन
झाविमो ने किसानों को दिया नैतिक समर्थन
गोड्डा : जमनी व आसपास के घाटों से बालू उठाव को बंद करने की मांग को ले किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दूसरे दिन सोमवार को भी किसान धरना स्थल पर डटे रहे. धरना का नेतृत्व समिति के रवि शंकर ने किया. उन्होंने बताया कि जमनी पहाड़पुर, नोनमाटी घाट, सिमरातरी घाट से बालू का अवैध उठाव पर रोक लगाने की मांग पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर संस्थापक मनोज कुमार कुशवाहा, महासचिव मदन मंडल, संतोष सिंह, सुमित सिंह, प्रमोद वैद्य, संजीव सिंह, नीलकंठ वैद्य, वकील मांझी, मनमोहन चौधरी, रणवीर यादव, संतलाल साह, सुमन सिंह, मसीहा सोरेन, मनोज सोरेन, नवीण मंडल, बास्की यादव आदि थे.
झाविमो ने कहा मांगे हैं जायज
दूसरे दिन धरना स्थल पर झाविमो जिलाध्यक्ष धनंजय यादव व अमरेंद्र कुमार अमर पहुंचे. इनलाेगों ने किसानों के धरना को नैतिक समर्थन दिया. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि किसानों की मांगें जायज है. इन्हें पूरी तरह से समर्थन दी जाती है.
जिप अध्यक्ष ने भी दिया समर्थन
जिला परिषद अध्यक्ष बसंती देवी ने भी किसानों को नैतिक समर्थन दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को जिला परिषद की बैठक में रख कर कार्रवाई करने का निर्देश सचिव को दिया जायेगा.
निकाली जायेगी रैली
संस्थापक मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि किसानों का आंदोलन तब तक नहीं रूकेगा, जब तक बालू का उठाव बंद नहीं हो जाता है. आंदोलन की अगली कड़ी में मंगलवार को क्षेत्र में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया जायेगा.
सभी किसान हैं गोलबंद
महासचिव मदन मंडल ने बताया कि नदियों से उठाव के कारण किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मामले में क्षेत्र के सभी किसान गोलबंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें