25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेदार शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

गोड्डा के शिक्षक नहीं कर रहे पदाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन जिम्मेदार शिक्षक होंगे निलंबित, सचिव को करेंगे रिपोर्ट राज्य शिक्षा सचिव के निर्देश पर जिले के चार स्कूलों में मिली थी अनियमितता डीएसइ ने की प्रेस वार्ता कर दी जानकारी गोड्डा : गोड्डा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गयी है. आलम यह है […]

गोड्डा के शिक्षक नहीं कर रहे पदाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन

जिम्मेदार शिक्षक होंगे निलंबित, सचिव को करेंगे रिपोर्ट
राज्य शिक्षा सचिव के निर्देश पर जिले के चार स्कूलों में मिली थी अनियमितता
डीएसइ ने की प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गोड्डा : गोड्डा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गयी है. आलम यह है कि पदाधिकारियों के निर्देशों का भी पालन शिक्षकों द्वारा नहीं किया जा रहा है. गोड्डा डीएसइ अशोक कुमार झा के अनुसार कुछ दिन पूर्व रेंडम जांच के क्रम में कुल चार विद्यालयों में बदत्तर व्यवस्था पायी थी. जिन्हें चिह्नित कर सुधार का निर्देश दिया गया था. लेकिन सुधार के नाम पर शिक्षकों ने एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया. शनिवार को पुन: जांच के क्रम में पदाधिकारियों को अजीबों-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. यह जानकारी डीएसइ अशोक कुमार झा ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
क्या है मामला
मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा राज्य के 24 जिले के 200 सौ विद्यालय को चिह्नित किया गया है. जहां नामांकन की तुलना में उपस्थिति नगण्य है तथा अन्य व्यवस्था भी गड़बड़ बतायी गयी है.
जिले के ऐसे 25 विद्यालयों में से शनिवार को बीइइओ, बीपीओ, एडीपीओ, एपीओ की टीम गोड्डा प्रखंड के चिह्नित विद्यालय का निरीक्षण किया.
विद्यालयों में नहीं दिखा सुधार
ऐसे विद्यालय में शामिल प्राथमिक विद्यालय डांगा, उत्क्रमित प्रावि कारूडीह, उत्क्रमित प्रावि पैरडीह मोमिन टोला तथा प्राथमिक विद्यालय लम्हाटीकर में जांच दल के पहुंचने पर नजारा ही कुछ और था. कारूडीह स्कूल में जांच के क्रम में गांव के पांच बच्चे ऐसे मिले थे जो ढंग से कपड़े तक नहीं पहने थे. इस दौरान पदाधिकारियों ने स्कूल के शिक्षक से आवश्यक जानकारी ली और बच्चों की उपस्थिति पर सवाल पूछे. अन्य विद्यालय में भी बच्चों की संख्या नगन्य थी. जबकि एक माह पहले ही बच्चों की उपस्थिति के लिये ऐसे चिह्नित विद्यालय के शिक्षकों को खास निर्देश दिया गया था. डीएसइ अशोक कुमार झा ने कहा कि ऐसे सभी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. निलंबित कर सचिव को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. इस दौरान बीइइओ अशोक पाल, एडीपीओ अनवर अली, शंभु दत्त मिश्र, कोमीसिला हेंब्रम उपस्थित थी.
सभी विद्यालय को भेजी गयी मध्याह्न भोजन की राशि
डीएसइ अशोक कुमार झा ने बताया कि जिले के 1790 विद्यालय में मध्याह्न भोजन के लिए राशि के साथ रसोइया के लिए राशि व एसएमएस के लिए भी शिक्षकों के एकाउंट में राशि भेज दी गयी है. एसएमएस के लिए पहली बार 150 रुपये भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें