गोपीकांदर : गुप्त सूचना के आधार पर गोपीकांदर थाना पुलिास एवं एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर मूसना पंचायत के जीतपुर के नीलू किस्कू के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. मामले में नीलू किस्कू व रामेश्वर किस्कू की गिरफ्तारी हुई है. एसएसबी के सहायक कमांडेंट आशीष कुमार एवं थाना प्रभारी प्रमोद रंजन ने बताया कि बरामद विस्फोटक पदार्थ में 1990 पीस डेटोनेटर, 1 पीस एक्सप्लोडर, 2 बंडल तार, 160 किलो अमोनियम नाइट्रेट तथा 716 पीस नियोजेल जिलेटिन बरामद किया है.
मामले में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक इनका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जीतपुर गांव के आसपास पत्थर माफियाओं द्वारा इन दिनों अवैध रुप से क्रशर व पत्थर उत्खनन हो रहा है, जिसके लिए धड़ल्ले से विस्फोटक का इस्तेमाल होता रहा है.