गोड्डा : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में बुधवार को डीएसइ अशोक कुमार झा ने प्रखंडों के बीइइओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की. डीएसइ ने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के आलोक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी पारा शिक्षक, प्रखंड साधन सेवी, संकूल साधन सेवी व विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा कस्तूरबा की छात्राओं का बैंक खाता को आधार से जोड़ा है.
इस परिपेक्ष में मेरा आधार, मेरा खाता कार्यक्रम प्रत्येक जिला में कराया जा रहा है. आधार पंजीयन, बैंक खाता खोलना एंव बैंक खाता का आधार सीडिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. ताकि डीबीटी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिल सके. डीएसइ ने सभी बीइइओ व बीपीओ को आधार पंजियन कैंप का आयोजन सभी बीआरसी में कराने का निर्देश दिया.
प्रधानाध्यापकों पर हो सकती है कार्रवाई
डीएसइ श्री झा ने कहा कि बच्चों का आधार पंजीयन एवं बैंक खाता प्रधानाध्यापक नहीं खुलवाते हैं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा डीएसइ ने सभी स्कूलों के अध्यक्ष प्रधानाध्यापक, संयोजिका, रसोइया का मोबाइल नंबर, रसोइया का आधार सीडिंग की स्थिति व विभिन्न योजनाओं द्वारा कीचन शेड की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट गुरुवार तक देने का निर्देश दिया.
71 प्रतिशत हुआ आधार पंजीयन कार्य
एडीपीओ अनवर अली ने बताया कि आधार पंजीयन कार्य की स्थिति प्रखंडवार आ चुकी है. कुल 163632 बच्चों का आधर पंजीयन कार्य पूरा हो चुका है. इसमे गोड्डा प्रखंड में 30519, पोड़ैयाहाट में 22573, सुंदरपहाड़ी में 5494, बसंतराय में 13807, पथरगामा में 15695, महगामा में 26093, मेहरमा में 19274, ठाकुरगंगटी में 16053 व बोआरीजोर में 14124 है. 71.48 प्रतिशत आधार पंजीयन कार्य पूरा हो चुका है. शेष बचे बच्चों का आधर पंजीयन कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
इस अवसर पर गोड्डा पूर्वी बीइइओ जया देवी, वाहाशांति मरांडी, नरेंद्र कुमार, स्वप्न कुमार मंडल, नीरज कुमार चौधरी, मसरा मुर्मू आदि थे.
अग्नि पीड़ितों की राशि डकार गये पूर्व नाजिर!
जिला परिषद सदस्य के उठाये गये सवाल में सीओ ने दी जानकारी
निलंबित किये जा चुके हैं नाजिर