गोड्डा : स्थानीय विद्यापति भवन में मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ जिला इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ श्यामाकांत झा ने किया. विचार गोष्ठी में डॉ झा ने कहा कि डॉ कलाम भारत की समृद्धि चाहते थे समृद्धि नहीं. मिसाइल मैन की कमी आज के भारत को खल रही है.
Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को दी गयी श्रद्धांजलि
गोड्डा : स्थानीय विद्यापति भवन में मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ जिला इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ श्यामाकांत झा ने किया. विचार गोष्ठी में डॉ झा ने कहा कि डॉ कलाम भारत की समृद्धि चाहते थे […]
वहीं, साहित्यकार शिव कुमार भगत ने डॉ कलाम को समर्पित शब्दांज्जली में कहा कि उनकी मृत्यु वर्णनातीत है. शमशेर के शब्दों में वो ये मानकर चलते थे कि काल तुझसे होड़ है मेरी..अपराजित तू-अपराजित मै..तुझमें वास करूं, और वो कर रहे है. इस दौरान संचालक संघ के जिला सचिव सुरजीत झा द्वारा किया गया. वक्ताओं ने डॉ कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया.
मौके पर राष्ट्रीय विभूति मंच के सचिव राजेश झा, अधिवक्ता दिलीप तिवारी, मो अफसर हसनैन, मो शादिक, रवि शंकर झा, शिव शंकर झा द्वारा डॉ कलाम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. इस दौरान प्रदीप कुमार विद्यार्थी, संघ अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, रूपक कुमार भगत, पवन झा, समाजसेवी मनोज कुमार पप्पू, प्रत्यूष रोहन, उदयकांत शुक्ला, सुनील झा, निरंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement