गोड्डा : सदर अस्पताल के प्रथम तल पर में शनिवार को आधुनिक उपकरणों वाला मुख्य शल्य कक्ष का उदघाटन चिकित्सक तारा शकंर झा व महिला चिकित्सक उषा सिंह ने किया. डीएस डॉ तरूण मिश्रा के प्रयास से सौ बेड वाले अस्पताल भवन में मुख्य शल्य कक्ष बनने से लोगों को आॅपरेशन कराने की सुविधा मिलेगी.
डीएस ने बताया कि आॅपरेशन थियेटर के शुरू हो जाने से गर्भवती का आपरेशन होने में संक्रमण को रोका जा सकता है. डॉ मिश्रा ने बताया कि रिम्स के एक सेवानिवृृत चिकित्सक से बात की जा रही है. बहुत जल्द रोगियों को बड़ा आपरेशन की सुविधा दी जायेगी. इस अवसर पर अस्पताल के लिपिक सैयद याहिया, ओटी प्रभारी राजीव झा आदि थे.