दवा देने में देरी पर मारपीट कर राशि छीनने का है आरोप
Advertisement
होमियोपैथी दवा दुकान संचालक को पीटा
दवा देने में देरी पर मारपीट कर राशि छीनने का है आरोप पीड़ित दुकानदार का फर्द बयान लेकर पुलिस जांच में जुटी गोड्डा : शहर के मंगल दीप दवा दुकानदार के साथ शुक्रवार को मारपीट की घटना हो गयी. मारपीट में दुकानदार अमित मांझी व पप्पू मांझी को काफी चोटें आयी है. घटना दोपहर की […]
पीड़ित दुकानदार का फर्द बयान लेकर पुलिस जांच में जुटी
गोड्डा : शहर के मंगल दीप दवा दुकानदार के साथ शुक्रवार को मारपीट की घटना हो गयी. मारपीट में दुकानदार अमित मांझी व पप्पू मांझी को काफी चोटें आयी है. घटना दोपहर की बतायी जाती है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दवा लेने के लिए आरोपित खड़े थे. इस बीच दवा देने मेेें हुई देरी के कारण आरोपित बौखला गये और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
दुकानदार ने बताया कि दस से पंद्रह की संख्या में आये लड़कों ने दुकान में घुसकर मारपीट की तथा घटना को अंजाम दिया. दुकानदार ने दुकान से पंद्रह हजार की राशि की छिनतई करने सहित दवा को क्षतिग्रस्त करने का आरोप भी लगाया है.
सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. एएसआई वीरेंद्र गुप्ता ने पीड़ित का फर्द बयान लिया.
इंस्पेक्टर ने कहा
”दवा लेने के क्रम में मारपीट हुई है.जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. दवा लेने के क्रम में कहासुनी के बाद मारपीट हुई है. मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.”
अशोक कुमार गिरी, इंस्पेक्टर,गोड्डा नगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement