मेहरमा : सोमवार को मेहरमा थाना कांड संख्या 76/16 के तहत कुख्यात अपराधी बमबम कुमार सिंह पर मामला दर्ज कराया गया. एमजी कंस्ट्रक्शन के इंचार्ज सुनील झा ने एक लाख की रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि सनोखर थाना क्षेत्र के सनोखर
गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी पर कंपनी से रंगदारी मांगे जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सोमवार सुबह उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि मेहरमा पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधी बमबम सिंह को तुलाराम भुष्का पंचायत के भुष्का हाट से रविवार को गिरफ्तार किया था.