गोड्डा विधायक को रसोइया संयोजिका ने सौंपा ज्ञापन, की मांग
Advertisement
संयोजिका को हटाये जाने का आदेश हो निरस्त
गोड्डा विधायक को रसोइया संयोजिका ने सौंपा ज्ञापन, की मांग गोड्डा : रसोइया संयोजिकाओं ने बुधवार को गोड्डा विधायक अमित मंडल से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा. इनलोगों को नेतृत्व झारखंड राज्य सरकारी विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ की जिलाध्यक्ष बबीता आनंद किया. ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा सचिव द्वारा संयोजिका को […]
गोड्डा : रसोइया संयोजिकाओं ने बुधवार को गोड्डा विधायक अमित मंडल से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा. इनलोगों को नेतृत्व झारखंड राज्य सरकारी विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ की जिलाध्यक्ष बबीता आनंद किया. ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा सचिव द्वारा संयोजिका को हटाये जाने के आदेश आदि की विधायक को दी गयी है. इस पर विधायक श्री मंडल ने संयोजिका को आश्वासन दिया कि वे इस मामले अपने स्तर से शिक्षा सचिव से बात करेंगे.
कोशिश करेंगे की माता समिति भंग न हो और यह भी पता करेंगे की पहले गोड्डा जिला में ही पुनर्गठन का काम क्यों हो रहा है. वहीं एक्टू नेता मनोज कुमार कुशवाहा व जिलाध्यक्ष बबीता आनंद ने कहा कि 10 जुलाई तक माता समिति के पुनर्गठन के आदेश को विभाग निरस्त करें. अन्यथा 11 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष विराट प्रदर्शन किया जायेगा.
इस दौरान जिला सचिव रोमा चर्टजी, सदर प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी, उपाध्यक्ष सरिता यादव, सचिव सुमेश्वरी देवी, मंजु देवी, विशेखा देवी, निर्मला देवी, सुनिता देवी, जमिला बीवी, रीता सोरेन, मोसमात द्रोपदी, जया देवी, प्रेमा देवी आदि थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement