बसंतराय : प्रखंड में निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम की सूचना नहीं मिलने पर नाराज मुखिया ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बुधवार को बसंतराय बुनकर भवन में निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिये बैठक सह कार्यशाला किया जाना था, लेकिन प्रखंड की ओर से मुखिया को इसकी जानकरी नहीं दी गयी थी.
इसकी जानकारी मिलते ही मुखिया संघ ने पहुंचे और बीडीओ अमित बेसरा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. इनलोगों ने कहा कि बीडीओ पंचायत प्रतिनिधियों को तरजीह दे रहे हैं. उनकी योजनाओं को जांच नहीं की जाती है. सिर्फ मुखिया की योजनाओं की जांच ही होती है.
इसके बाद बैठक कर मुखिया द्वारा मनरेगा एवं शौचायल निर्माण का काम बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इनलोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पहल करने से ही कुछ हल निकल सकता है. इस अवसर पर मुखिया मैमुना खातून, रोजिदा खातून, बाबूलाल यादव, दुर्गा देवी, जनार्दन मंडल आदि थे.