बिजली समस्या को लेकर कांग्रेसियों का कारगिल चौक पर प्रदर्शन
Advertisement
विरोध में कैंडल जुलूस निकाला
बिजली समस्या को लेकर कांग्रेसियों का कारगिल चौक पर प्रदर्शन गोड्डा : स्थानीय कारगिल चौक पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस की ओर से बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ ढीबरी व मामबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्हाेंने कहा कि गोड्डा में बिजली की चलर व्यवस्था है. इस […]
गोड्डा : स्थानीय कारगिल चौक पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस की ओर से बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ ढीबरी व मामबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्हाेंने कहा कि गोड्डा में बिजली की चलर व्यवस्था है. इस गरमी में लोग परेशान हो रहे हैं. बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा हहै. वहीं लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. वहीं सरकार की ओर से 24 घंटा बिजली देने की बात कही गयी थी मगर सब झूठ साबित हो रहा है.इस व्यवस्था पर सांसद और विधायक का ध्यान नहीं है.
वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि गोड्डा के लोग बिजली को लेकर परेशान हैं. दिनेश यादव ने कहा कि गोड्डा में अब तक दो दर्जन मवेशी की मौत बिजली के तार के गिरने से हुई है. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज चौरसिया ने बिजली को सबसे बड़ी समस्या बताया. बताया कि शनिवार को गोड्डा बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष भजन-कीर्तन किा जायेगा. वहीं जगधात्री झा व मंच संचालन कर रहे अरविंद झा ने भी अपनी बातों को रखी. इस अवसर पर सत्यजीत सिंह बावी, तापस घोषाल, कपिलदेव भगत, महिला अध्यक्ष ललिता जायसवाल, आशीष झा, सुमित कुमार बिट्टू , सोनी सिंह, उत्तम रक्षित, सचिन पाल, उमेश पंडित ,सुमित यादव, विद्युत राम, त्रिशूल ठाकुर, विद्युत राम , शिवपूजन पंडित आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement