दुमका : आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला गहनी की मदद के लिए शुक्रवार को स्वयं सेवी संस्था श्रेया ने हाथ बढ़ाया है. संस्था द्वारा दिलायी जा रही प्रशिक्षण को गहनी को उसके घर पर देने और उसे स्वयं सहायता समूह से जोड़ने की पहल की गई है. आजीविका एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत श्रेया द्वारा लखीकुंडी पंचायत भवन में हस्तशिल्प व बंबु क्राफ्ट विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गयी है.
अवसर पर शुक्रवार को गहनी प्रशिक्षण में उपस्थित हुई और उसकी मदद के लिए एलडीएम आई कुजूर और एक्सिस बैंक के आशीष झा ने प्रशिक्षण के बाद उसे ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया. मौके पर सचिव अमित सिंह, अशोक कुमार, मोनिका प्रिया, अनुज पंडित, तापेश, अन्नु, पार्वती आदि मौजूद थे.