25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के बताये टिप्स

मासिक स्वच्छता दिवस . 245 बच्चियों की हुई स्वास्थ्य जांच मासिक स्वच्छता दिवस पर बच्चियों को अपनी परेशानी मां व बहन से साझा करने की अपील की गयी. इससे होनेवाले नुकसान की भी जानकारी देकर स्वच्छता पर बल दिया गया. गोड्डा : निर्माया रामेश्वर बालिका उच्च विद्यालय मोतिया परिसर में शनिवार को कोलकाता की निर्माण […]

मासिक स्वच्छता दिवस . 245 बच्चियों की हुई स्वास्थ्य जांच

मासिक स्वच्छता दिवस पर बच्चियों को अपनी परेशानी मां व बहन से साझा करने की अपील की गयी. इससे होनेवाले नुकसान की भी जानकारी देकर स्वच्छता पर बल दिया गया.
गोड्डा : निर्माया रामेश्वर बालिका उच्च विद्यालय मोतिया परिसर में शनिवार को कोलकाता की निर्माण फाउंडेशन की ओर से मासिक स्वच्छता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद‍घाटन डीएसइ अशोक कुमार झा ने किया. डीएसइ ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पर्यावरण असंतुलन के कारण ही कहीं सुखाड़ है तो कहीं बाढ़ है. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधा लगाना होता है. ठीक उसी तरह बालिकाओं में मासिक धर्म के प्रति तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना जरूरी है. मासिक धर्म होने पर बालिकाएं छुपाने की जगह अपने मां बहन को बता कर समस्या से निदान पा सकती है.
विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रभा रानी प्रसाद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित करीब 500 छात्राओं को मासिक धर्म को उस समय बरती जाने वाली परेशानी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर भ्रांति दूर करने की बात कही. इस दौरान बीइइओ जया देवी व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक प्राणधन चौधरी ने भी कई जानकारी दी.
क्विज व संगीत के माध्यम से किया जागरूक
मासिक स्वच्छता दिवस कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, डॉ. जयशंकर झा, लैब तकनीशियन शहीद रजा ने 245 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की. बच्चियाें को जागरूक करने के लिए हाथ धुलाई, क्विज , संगीत, कुरसी दौड़ आदि के माध्यम से जागरूक कर पुरस्कृत किया. मंच का संचालन शिक्षक उदयकांत सिंह ने किया. कार्यक्रम का दिशा-निर्देशन निर्माण फाउंडेशन के सदस्य साहिद रजा, बबीता शर्मा, अजय शर्मा, नवीन पाल, जाहिद रजा व प्रधानाध्यापक प्रमोद कापरी ने सफलतापूर्वक किया गया. मौके पर सैकड़ों अभिभावक, ग्रामीण व बालिकाएं उपस्थित थे.
मासिक धर्म प्राकृतिक प्रक्रिया
राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक माधव चंद्र चौधरी ने छात्राओं को संबोधित कर कहा कि विश्व स्तर पर मई माह के 28 तारीख को मासिक स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. मासिक धर्म प्राकृतिक प्रक्रिया है. बच्चियां अपने मां व बहन के सामने अपनी समस्याओं को रखकर व निदान पाकर स्वस्थ रह सकती है. अपने को संकोचित रहने से बच्चियां एनिमिया की शिकार हो जाती है. बालिकाएं जागरूक होकर समस्याओं से निजात पायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें