गोड्डा/हनवारा : राज्य स्तरीय संघर्ष मोरचा के बैनर तले आहुत अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. मांगों को लेकर महगामा के अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. मालूम हो कि कुल 18 सूत्री मांगों को लेकर राज्यस्तरीय मोरचा के आह्वान पर राज्यभर के समाहरणालय संवर्ग के कर्मी हड़ताल पर हैं. कर्मियों का धरना-प्रदर्शन सोमवार से ही शुरू हो गया है.
मांगों को लेकर समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों का समाहरणालय मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा. वहीं महगामा में कर्मी नबीबुल्लाह, सुशील मोदी, मनोज किस्कू, प्रेमलता मालतो, कमल कुमार मंडल, अवध बिहारी मंडल आदि हड़ताल में कूद गये हैं. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से विभागीय स्तर पर काम-काज प्रभावित हुआ है. मांगों लेकर कर्मियों ने नारेबाजी भी की.